*रजा यूनिटी फाउंडेशन की अपील: नागरिकता दस्तावेजों को रखें दुरुस्त*
*रजा यूनिटी फाउंडेशन की अपील: नागरिकता दस्तावेजों को रखें दुरुस्त* दिनांक: 14 जुलाई 2025 *अंबिकापुर,जिला -सरगुजा,छत्तीसगढ़ :-* रजा यूनिटी फाउंडेशन के संस्थापक और खादिम,जनाब शादाब आलम रज्वी ने मुस्लिम समाज और फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्यों से एक महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने सभी से अपने नागरिकता संबंधी दस्तावेजों को पूर्ण और अद्यतन रखने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी कानूनी या प्रशासनिक प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो। जनाब शादाब रज्वी ने कहा, "भारत में नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए …
July 14, 2025