*नगर विकास समिति द्वारा विधायक बोहरा पर धार्मिक आयोजन पर राजनीति करने का आरोप*
*नगर विकास समिति द्वारा विधायक बोहरा पर धार्मिक आयोजन पर राजनीति करने का आरोप*
*पंडरिया दशहरा महोत्सव इस बार धार्मिक विवाद की स्थिति निर्मित होने की आशंका*
*सात वर्षों से आयोजन करती आ रही समिति को नहीं दि गई आयोजन अनुमति पीड़ित समिति ने लगाया विधायक पर धार्मिक आयोजन में राजनीति करने का आरोप*
*नगर सहित क्षेत्र के लोगो में नाराजगी जो परंपरा चली आ रही जो समिति आयोजन करते आ रही उन्हें उनका आयोजन करने देना उचित है*
पंडारिया :- कई वर्षो से नगर विकास समिति द्वारा आयोजित किये जाने वाला दशहरा महोत्सव को इस वर्ष घटिया राजनीति के चलते विवादास्पद किया जा रहा है जिससे नगर मे कोई बड़ी अनहोनी होने की संभावना नजर आ रही है।
पंडरिया नगर में दशहरा महोत्सव कई वर्षों से बंद था जिसे नगर विकास समिति के बैनर तले अथक मेहनत कर सभी नगरवासियो, क्षेत्रवसियों के सहयोग से पुनः आरम्भ किया गया था जो लगातार सात वर्षों से परंपरागत रूप से आत्मानंद स्कुल के मैदान मे आयोजित होते आ रही है। पंडरिया की शान बन चुके नगर विकास समिति द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव को गंदी राजनीति के भेट चढ़या जा रहा है जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है व उक्त राजनीतिक के कारण सभी वर्गों ,समुदायों और नगर सहित क्षेत्रवासियो में भारी नाराजगी देखने को मिल रही । ज्ञात हो कि यह आयोजन नगर विकास समिति के तत्वाधान में समस्त पंडरिया नगरवासी एवं क्षेत्रवासियो के सहयोग से आयोजित होता आया है आयोजन का पूरा संचालन आनंद सिंह व उनकी पूरी टिम करती आई है ।
उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन हेतु संबंधित विभाग , एस.डी.एम कार्यालय.पंडरिया सहित अन्य सभी विभागों को 15 सितंबर 2025 को ही आयोजन कि सूचना व अनुमति हेतु आवेदन दे दिया गया था परंतु अधिकारी द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते नगर विकास समिति को आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है वही भाजपा विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी के मुख्य आतिथ्य मे महामाया दुर्गा उत्सव समिति के आवेदन पर यह आयोजन करने हेतु विभागीय अनुमति देकर आयोजन में राजनीति धार्मिक विवाद सामने कर दिया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।
इस मामले की सम्पूर्ण जानकारी लगातार आयोजन करती आ रही नगर विकास समिति के सदस्य जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपना पक्ष प्रशासन तक रख दिया है अब देखना होगा कि जबरन किए जा रहे राजनीतिक दखल, धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है जहाँ तक नगर विकास समिति की बात है उनके द्वारा एक माह पूर्व से ही आयोजन की पूरी तैयारी की जा चुकी है ।
नगर विकास समिति के प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पंडरिया नगर मे भव्य दशहरा महोत्सव मनाने की तैयारी के बीच सत्ता के दबाव मे नगर विकास समिति को बिना ठोस वजह के प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिया जाना उक्त आयोजन की राजनितिक इशारे पर हत्या है जिसके कारण बड़ा बवाल मच जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।