HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*पांचवें दिन भी एनएचएम कर्मचारियों का हड़ताल जारी*

 *पांचवें दिन भी एनएचएम कर्मचारियों का हड़ताल जारी*

10 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा एनएचएम कर्मचारियो का हड़ताल भारी बारिश में भी डटे रहे ज्ञात होवे कि कवर्धा शहर में सुबह से भारी बारिश के बावजूद अत्यधिक संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित हुए और अपनी मांगों को आवाज के माध्यम से बुलंद किए।



*वादा खिलाफी नहीं चलेगी*

एनएचएम कर्मचारियों ने मंच से सरकार को याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले मोदी की गारंटी के तहत 100 दिन में मांग पूरी करने की बात कही थी किंतु सत्ता में आने के बाद भूल गई है 160 बार से भी अधिक ज्ञापन सौंपा जा चुका है किंतु शासन आज भी गंभीर नहीं है।जिससे कर्मचारियों ने वादा खिलाफी का नारा लगाया 


  एनएचएम कर्मचारियों की *हड़ताल से अस्पताल वेंटिलेटर वेंटिलेटर पर*

लगातार पांचवे दिन के हड़ताल से अस्पतालों की हालत बहुत खराब हो गई है जो स्वयं वेंटिलेटर पर है। जिसे खुद इलाज की जरूरत है 

*कई संस्था में ताला बंदी* जिले के कई 


उप स्वास्थ्य केंद्र में पूर्णतः ताला बंदी हो गया है जिससे प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को होने वाली वैक्सीनेशन भी बंद है। इंजेक्शन के साथ प्राथमिक उपचार भी नहीं मिलने से मरीज भटक रहे है

आज मंच को संबोधित करने वालों में प्रदीप सिंह ठाकुर, जेम्स जॉन, विनिष जॉय,शशिकांत शर्मा, गेमेश चौधरी, जयंत कुमार,दुर्गेश गुप्ता, डॉ चंचला, डॉ ममता ठाकुर छवि साहू, आदि   सभी ने मंच को संबोधित किया।

उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी विनिष जॉय ने दी

Post a Comment