*"कबीरधाम जिले की छात्रा खेलेश्वरी साहू का 'मेडिसिन रिमाइंडर वॉच' राष्ट्रीय स्तर पर चयनित"*
*"कबीरधाम जिले की छात्रा खेलेश्वरी साहू का 'मेडिसिन रिमाइंडर वॉच' राष्ट्रीय स्तर पर चयनित"*
छ.ग.न्यूज़24, कबीरधाम
जिले की होनहार छात्रा *खेलेश्वरी साहू,* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रकसे की, ने अपनी नवाचारी सोच से जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और स्पेस किड्ज इंडिया के सहयोग से आयोजित *यंग साइंटिस्ट इंडिया – 11वां संस्करण (2025-26)* में खेलेश्वरी का अनोखा प्रोजेक्ट “Medicine Reminder Watch” राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है।
यह भव्य प्रतियोगिता *28 और 29 अगस्त 2025 को चेन्नई* में आयोजित हुई, जहाँ देशभर से चुने गए 175 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। इन्हीं में से एक कबीरधाम जिले का यह अभिनव प्रोजेक्ट भी रहा।
खेलेश्वरी ने अपने Medicine Reminder Watch के माध्यम से एक सरल, सस्ती और भरोसेमंद तकनीक प्रस्तुत की, जो लोगों को समय पर दवा लेने की याद दिलाती है। यह घड़ी Arduino Nano और RTC पर आधारित है, जिसमें OLED डिस्प्ले दवा का संदेश दिखाता है और बजर अलार्म बजाकर यूज़र को सूचित करता है। चार बटनों की मदद से समय सेट करना और अलार्म रोकना बेहद आसान हो जाता है। यह डिवाइस बुजुर्गों, रोगियों और व्यस्त लोगों के लिए महंगे स्मार्टवॉच का एक सस्ता व व्यवहारिक विकल्प है।
*29 अगस्त 2025* को आयोजित विशेष सत्र में खेलेश्वरी साहू को कई महान व्यक्तित्वों से मिलने का अवसर मिला। इनमें *विंग कमांडर जया तारे, इसरो वैज्ञानिक जी. सतीश कुमार, एनालॉग एस्ट्रोनॉट आस्था झाला, स्पेस किड्ज इंडिया की सीईओ एवं संस्थापक डा.श्रीमैथी केसन*, तथा फ्रांस के वैज्ञानिक *ह्यूज बोइतू* शामिल रहे।
इस उपलब्धि ने न केवल खेलेश्वरी के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा दिया है, बल्कि जिले और प्रदेश के लिए भी गर्व का क्षण बनाया है।