छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय उपाध्यक्ष बने मोहम्मद रियाज अत्तारी और संभागीय सचिव बने भुवन पटेल एवं जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष बने रामकुमार टंडन
March 14, 2021
फिरोज खान ब्यरो हेड एंड डारेक्टर
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज अत्तारी बने और संभागीय सचिव बने भुवन पटेल एवं कबीरधाम के जिला अध्यक्ष बने रामकुमार टण्डन ।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर दुबे ने उत्तम दायित्वों को दिया है जिसको सभी को अच्छे से निभाने की आशा करते हुए सभी को दायित्व सौपे हैं।संगठन का विस्तार करने का निर्देश भी दिए हैं । मोहम्मद रियाज अत्तारी पायनियर के जिला ब्यरो है एवं भुवन पटेल चैनल इंडिया के ब्यरो चिप।