बच्चों को खेल खेल में कैसे पढ़या जाए उसके लिए प्रदर्शन का किया निरीक्षण
March 18, 2021
दुर्गेश साहू की खास रिपोर्ट
बच्चों को खेल खेल में कैसे पढ़या जाए उसका प्रदर्शन ।
आज दिनांक. 18/03/21 को माध्यमिक विद्यालय रणवीरपुर में संकुल स्तरीय TLM (शिक्षण अधिगम सामाग्री) का शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा लाकडाउन समय में बच्चो को मोहल्ला क्लास लगाकर खेल- खेल में बच्चो को कैसे पढ़ाया और आसानी से कैसे सिखाया जा सकता है उसका प्रदर्शन बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शेषनारायण बैस अध्यक्ष ठाठापुर ब्लाक , राजेंद्र मारकंडेय जिला महामंत्री,प्रदीप सेन ब्लाक संयोजक स./लोहारा द्वारा निरीक्षण किया गया