सड़क के लिए तरस रहे लोग।
March 21, 2021
जिला रिपोर्टर आरिफ रज़ा
जिला डिंडौरी के ग्राम घानामार मे आज तक नही बना रोड करीबन 20 सालो से आज तक लोग सड़क के लिये ग्राम वासी तरस रहे वाही लोगो से पता चला अनेको बार ग्राम पंचायत रुषा माल मे अपील किया गया सरपंच मनिसा कुसराम जी और कलेक्टर सी.ओ अनेको अधिकारीयो तक ये अपील किया गया की ग्राम मे सड़क की सविधा दी जाए पर अधिकारियों के द्वारा अपील को नज़र अंदाज किया जा रहा है हमेशा ही की तरह क्या आगे भी घानामार् मै सड़क की हालत इसी तरह रहेगा जिले का करीबी गाँव होने के बावजूद लापर् वाही सरकार ग्राम पंचायत वा कलेक्टर को इस गाँव मै एक नज़र जरूर डालना चाहिए अब देखना ये हैं की क्या सरकार इस गाँव को सड़क बनाकर देती है या सालों साल घानामार के मस्जिद मोहल्ले मै लोग सड़क को तरसते रहेंगे।