HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दुर्घटना को दावत देते हुए गड्ढे

 बोड़ला नगर की सड़कों में दुर्घटनाओं को दावत दे रहे गड्ढे



कवर्धा: टेलीफोन केबल बिछाने के लिए मनमाने तरीके से सड़क को खोदने से शहर की आंतरिक सड़कों पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। नेशनल हाईवे के रूटों में बने कई ऐसे गड्ढे इन खतरनाक गड्ढों के कारण आए दिन दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आपको ज्ञात हो कि दलदली रोड़ में ऐसे ही केबल बिछाने वाले गड्ढे से दो पहिया वाहन चालक घायल हो गया था इसी प्रकार नगर की आंतरिक सड़कों को केबल के लिए जगह-जगह खोदा गया है। जिसमें न कोई सेफ़्टी टेप लगाते न ही कोई चिन्ह बनाते जिससे दो पहिया वाहन चालक को भय बना रहता है



बोड़ला, बांधाटोला बेरियर के पास बने गड्ढे न कोई सेफ्टी न कोई सुरक्षा

Post a Comment