महेंदवानी में कोरोना का दस्तक।
April 11, 2021
आरिफ रज़ा की रिपोर्ट
जिला डिंडौरी के ब्लॉक मेहंदवानी मे कोरोना केस शामने आया कोरोना से पीड़ित महिला कॉलेज की शिक्षक है लोगों के बताने के मुताबिक महिला कुछ दिनों से सर्दी खांसी से पीड़ित थी उन्होंने अपनी उपचार के लिये मेहंदवानी के चिकित् शालय पहुची तो कोरोना का केस सामने आया कर्मचारियों ने तुरंत ही उस गजह को सील किया जहा संक्रमित निवास करती थी और होम कोर्न टाइन का दीया आदेश लोगों को कोरोना से बचना चाहिए और मकस् लगाकर घर से बाहर निकलना हुआ जरूरी इस कोरोना केस को देखते हुए लोगों मे भय देखने को मिला पोलिस ने दुकानों पर जाकर लोगों को माक्स लगाने को कहा देखना ये हैं कि क्या कोरोना अपना असर कहा तक लेजाता हैं या जनता कोरोना को खत्म करने मै सभी नियमो का पालन करते हैं