HEADLINE
Dark Mode
Large text article

महेंदवानी में लॉक डाउन को लेके हंगमा।


आरिफ रज़ा की रिपोर्ट

 जिला डिंडौरी के ब्लॉक मेहंदवानीमै शाम 6 बजे लॉकडाऊं को लेकर भरी भीड़ जमा होगया और लोगो ने लॉकडाऊं का जम कर विरोध जताया मौके पर उपसधित तेसील दर पटवारी थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो शामने आया एक बड़ा फेसला डिंडौरी जिला के अंतर गत आने वाले बड़े शहरों मै लॉकडाऊं करने का आदेश था पर छोटे गाव कस्बा मै लॉकडाऊं लगाने का कोई आदेश नही था पर हा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 144 धारा लागू किया गया है वही मेहंदवानी मै सरकारी अधिकारियों ने शाम 6 बजे से सभी दुकानों को बंद कराया और लॉकडाऊं का एलान करदिया लोगो ने नाराजगी जताते हुए तेसील दार शाहाब से माँग की आप अपने बड़े अधिकारियों से बात करके पता करके हमे बताय की क्या मेहंदवानी मै भी लॉकडाऊं हैं पता लगाया तो एक बड़ा फेसला सामने आया की मेहंदवानी के अधिकारियों ने बिना आदेश के लॉकडाऊं का एलान करा दिया फिर अपनी गलती को मानते हुए अधिकारियों ने लॉकडाऊं हटा दिया क्या अधिकारी अपनी मन मानी से करते रहेंगे बड़ी शर्म की बात हैं अधिकारियों को आगे से अपने फेसले बड़े हिसाब से लेने का सबक मिला
Post a Comment