HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*पत्रकार दुर्व्यवहार पर छ. ग.जर्नलिस्ट यूनियन ने जताया कड़ा एतराज़*

 *पत्रकार दुर्व्यवहार पर  छ. ग.जर्नलिस्ट यूनियन ने जताया कड़ा एतराज़* 

 *कार्यवाही नही होने पर  यूनियन रोड में उतरेगा*। 



कवर्धा -: पुलिस और पत्रकार के बीच अच्छा संबध होने से लायन आडर कायम करने में मदद होती है! पुलिस कार्य करती है पत्रकार भी कार्य करते है और दोनो कार्य के अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है! और वही कार्य पर पुलिस पत्रकार पर हावी हो या पत्रकार पुलिस पर हावी हो तो लायन आडर कायम करने में अडचन आती है! इस लिए पुलिस और पत्रकार का तालमेल आवश्यक है! पर लगता है कवर्धा पुलिस पत्रकारो को जुते तले रौंदने में आमादा है  लाकडाऊन सफल रखने में पुलिस की भूमिका लाठी की है तो पत्रकारो की भूमिका कलम की है । वरिष्ठ पत्रकार धनेद्रनाथ योगी एक सम्पादक कबीरक्रान्ति के मालिक भी है ।दवाई खरीदने के अलावा समाचार संकलन करने संध्या  6 बजे के आसपास भारतमाता चौक से गुजर रहे थे ! बैरीकेट पर लगी पुलिस ऊक्त वरिष्ठ पत्रकार अपनी परिचय पत्र दिखाये जाने के बावजूद जो बर्ताव किया वह निंदनीय है ! छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन कबीरधाम घटना की  घोर निंदा करता  है! और पुलिस अधीक्षक से अपिल किया करता है की सीसी कैमरा फुटेज चेक कर दूर्ब्योहार करने वाले पुलिस पर कार्यवाही करें! अन्यथा सभी पत्रकार कवर्धा पुलिस के विरोध पर ऊतरेगी और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अकबर के साख पर "गढबो नवा छत्तीसगढ" मिशन को किस तरह निष्तनाबुत किया जा रहा है! जनता के बीच लाया जायेगा ।छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रामकुमार टंडन वेदनारायण तिवारी,चंद्रशेखर शर्मा, रियाज अत्तारी ,अतुल बरगाह ,जीवन यादव ,वेद साहू ,फिरोज खान ,प्रहलाद साहू ,महेश मानिकपुरी ,मनोज , जलेश धुर्वे आदि सभी सदस्यों ने पत्रकार पर हुऐ दूर्ब्योहार की कडा एतराज जताते हुए घटना की निंदा किया है! और जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को अपिल करते हुए ऊम्मिद जताई है । कि ऊक्त निंदनीय घटना को संज्ञान में शीघ्र लेते हुए अपनी अच्छी कार्यकुशलता  अनुसार पटाक्षेप करेगें !और कवर्धा पुलिस की अच्छी छवि को खराब करने में लगे कुछ गंदी मानसिकता रखने वाले कर्मीयो पर कार्यवाही करेगे और जिला के पत्रकारो पर पुलिस अच्छा ब्योहार करें! इसतरह के घटना पुरी तरह बंद हो पुनरावृत्ति न हो ख्याल रखें  !

Post a Comment