बोड़ला पुलिस की सराहनीय काम लोगो को सुखा राशन दिए।
April 27, 2021
*ब्रेकिंग न्यूज*
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*बोड़ला पुलिस का सराहनीय कार्य नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित सौंरा डेरा स्टेडियम के पास में 13 सपेरा परिवार के लोगों को कोरोना काल में सहायता करते हुए सूखा राशन जिसमें चावल दाल तेल आलू बड़ी बिस्किट एवं सब्जियां वितरित की गई इस पुनीत कार्य में नगर के राइसमिलरों ने भी सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर थाना प्रभारी एस आर सोनी, प्रधान आरक्षक रमेश कश्यप, आरक्षक पुरुषोत्तम वर्मा, संजीव वैष्णव ,देवा, अमर पटेल अंजोर दास कुर्रे आदि उपस्थित थे।*
*C. G न्यूज 24 के साथ जलेश ध्रुवे की खबर*