HEADLINE
Dark Mode
Large text article

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान की अनोखी पहल कोरोना संक्रमितों को बांटे वेपोरब

 नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान की अनोखी पहल कोरोना संक्रमितों को बांटे वेपोरब



पांडातराई, कवर्धा ,पांडातराई के नगर पंचायत अध्यक्ष हमेशा अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते है अब उन्होनो नगर वासियों को कोरोना से लड़ने के लिए अनोखी पहल करते हुए नगर में लगभग 28 कोरोना मरीज जो कि होम आइसोलेशन में है उनके घरों में बाहर से ही सभी को डॉक्टरों के माध्यम से भाप लेने की सलाह दिया गया और मौके पर 4 स्ट्रिप वेपोरब भी दिया गया भाप की सलाह तो सभी देते है लेकिन भाप किस चीज का लिया जाए इस पर पहल नही हो पा रही थी लेकिन फिरोज खान जी ने एक बार फिर कोरोना को हराने के लिए कोरोना मरीजों का उत्साहवर्धन किया उन्हें भाप के लिए वेपोरब का सलाह ही नही तुरन्त वेपोरब भी सभी को बांटा गया हर जनप्रतिनिधि भी काश फिरोज खान जी जैसे कोरोना को हराने में दिलचस्पी से आगे आएंगे अपने अपने इलाके में सही सुझाव और सही मार्गदर्शन देकर अन्य तरीकों से जो उचित हो उस पर प्रयास करेंगे तो निश्चित ही कोरोना को हराया जा सकता है 

फिरोज खान जी कहा वो स्वयं और उनकी टीम आने वाले समय मे हर संभव प्रयास कर रही है जिससे नगरवासियों को कोई दिक्कत न हो उन्होंने अस्पतालों में जाकर टिकाकर का भी जायजा लिया उन्होनो डॉक्टरों से चर्चा कर आने वाले दिनों में सभी को टीका लगवाने के लिए किस तरह से और प्रयास किया जाए जिससे सभी लोग टिका लगवाए इस पर भी उन्होंने अपने सुझाव दिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कोरोना को हराने के लिए बेहतर से बेहतर निर्णय ले रहे है उन्होंने 18 वर्ष के उम्र के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण का फैसला लिया जो कि दर्शाता है कि हमारे मुख्यमंत्री कोरोना को हराने हर तरह से प्रयास कर रहे है

उन्होंने गरीबों को ध्यान में रखते हुए 2 महीने का राशन भी मुफ्त देने का निर्णय लिया निश्चित ही आने वाले दिनों में माननीय भूपेश बघेल और हमारे जिले के माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी के नेतृत्व में कोरोना को हराने में हम सब सहयोग करे ,मास्क ,उचित दूरी ,सेनेटाइजर को अपनाते रहे संयम बनाये रखें जल्दी ही हम सबके प्रयासों से ये बीमारी भी दूर होगी । हमारे विधायक मंत्री अकबर जी भी जिले के लिए बेहतर प्रयास कर रहे है वो अपने कार्य कुशलता से कोरोना को हराने और लोगो को किसी तरह से दिक्कतें न हो इस पर बेहतर कार्य कर रहे है।

फिरोज खान जी ने नगर वासियों और जिले वासियों से अपील किया कि आप सब सहयोग दे ,आप सबकी सहयोग से ही इस जंग को जीता जा सकता है आप सब टिका अवश्य लगवाए आप सब धैर्य बनाये रखे अपने सुझाव भी हमारे तक पहुँचाये और शाशन प्रशाशन का सहयोग करें ।

Post a Comment