*बैजलपुर में लाक डाऊन नियम का पालन*
April 28, 2021
*ब्रेकिंग न्यूज*
*बैजलपुर में लाक डाऊन नियम का पालन*
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*बोड़ला विकास खण्ड़ के बैजलपुर में लाक डाऊन नियम का पालन किया जा रहा कई प्रकार के दुकान बंद है,व कवर्धा जिला के कलेक्टर मा. रमेश कुमार शर्मा जी ने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए 6 मई तक लाक डाऊन की गई है व कुछ आवश्यक चीज पर शासन,प्रशासन के नियम अनुसार छूट प्रदान की गई है।*
*कलेक्टर के आदेश अनुसार मेडिकल खूली रहेगा व सूत्रो से जानकारी मिला है पुलिस के जवान भी लगातार बेवजय घूमने वाले के ऊपर नंजर बनाएँ हुएँ है और अपना फर्ज निभा रहे है कोरोना वायरस को रोकने के लिए।*
*जलेश ध्रुवे की खबर c.g न्यूज 24 बोड़ला*