HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जिले में नही होगा लॉकडाउन लेकिन करने पड़ेंगे कई नियमो का पालन ।

 जिले में नही होगा लॉकडाउन  लेकिन करने पड़ेंगे कई नियमो का पालन ।



कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने  अहम फैसला लिया है ।जिसमे जिले में लॉक डाउन तो नही लगेगा लेकिन कई नियमो का पालन करना पड़ेगा जैसे 

सुबह 7 बजे से 12 बजे तक 


सब्जी ,दूध , अन्य ओर 7 से 4 बजे तक

 बाकी दुकाने खुलेगी औऱ होटल एवं ठेला  में 4 बजे से 8 बजे तक 


पार्सल सुविधा के साथ खुलेगा। बाहर से आने वाले लोगो के लिए 3 दिन पहले का जांच रिपोर्ट निगेटिव जरूरी ।अन्यथा प्रवेश वर्जित। बसों में भी सभी को निगेटिव रिपोर्ट जरूरी नही तो सीमा में होगा चेक । औऱ ऐसा 30 अप्रेल तक रहेगा ।


स्टेट हेड फिरोज खान ।

कवर्धा।

Post a Comment