HEADLINE
Dark Mode
Large text article

DCH कोविड़ सेंटर से आज डिस्चार्ज होते हुए दूसरे जिला के मरीज।

 DCH कोविड़ सेंटर से आज डिस्चार्ज होते हुए  दूसरे जिला के मरीज।


ब्रेकिंग न्यूज़ 


कवर्धा कोविड़ सेंटर DCH से आज 5 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसमे दूसरे जिला के आये मरीज भी शामिल जिसकी हालात गंभीर थी आपको बता दे कि राजनांदगांव जिला के सल्हेवरा के पास गांव देवपुरा घाट की मदीना बी की हालत बहुत खराब गंभीर थी जिसको साई संजीवनी हॉस्पिटल में भी एडमिट करने से इनकार करने पर हमारे मीडिया कर्मी के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार  शर्मा को अवगत कराया गया कि दूसरे जिला से मरीज आये है।और कही भर्ती नही किया जा रहा हैं जिसके बाद उसके इलाज के लिए कलेक्टर महोदय ने उदारता दिखते हुए तत्काल DCH कोविड़ सेंटर कवर्धा में एडमिट करा कर उसके इलाज करने का डाक्टरो को बोला गया जिसके बाद उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार आया और आज 5 दिन बाद पूरी तरह ठीक होके अपना घर वापस गए और सभी का धन्यवाद किया


Post a Comment