HEADLINE
Dark Mode
Large text article

राजीव गाँधी जी के 30 वी पुण्यतिथि पर नगर पंचायत पांडातराई में कांग्रेस कार्यकताओं नेश्रद्धा अर्पित करते हुए आतंकवाद निषेध दिवस के रूप में मनाया

 प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,वन मंत्री मोहम्मद अकबर भाई नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डॉ शिव डहरिया, व पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर व जिला अध्यक्ष श्री नीलकण्ठ चन्द्रवंशी जी के निर्देशानुसार





 राजीव गाँधी जी के 30 वी पुण्यतिथि पर नगर पंचायत पांडातराई में कांग्रेस कार्यकताओं ने नगर में स्थित गांधी चबूतरा लाल किला स्मारक में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के छाया चित्र में माल्यर्पण कर  राजीव गांधी जी का श्रद्धा अर्पित करते हुए आतंकवाद निषेध दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु नगर  में मास्क सेनेटाइजर व साबुन का वितरण किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फिरोज खान ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी  आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव जी का नाम इतिहास के सुनहरे पन्ने पर दर्ज है। उनकी निश्चलता एवं प्राकृतिक सेवा ने इस राष्ट्र को विश्व पटल पर एक सुदृढ़ शक्ति के रूप में स्थापित किया। सूचना क्रांति को गांव तक पहुंचने वाले व्यक्तित्व को भावपूर्ण श्रद्धांजलि इस अवसर पर समस्त नगरवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में





 पूरा देश प्रदेश व हमारा नगर कोरोना से जंग लड़ रहा है और इससे जितने का एकमात्र उपाय शत प्रतिशत लोगो का टीकाकरण अनिवार्य है आप सभी से विनम्र अपील है लोगो के बीच फैली भ्रांति को दूर करे सभी को टीकाकरण हेतु प्रेरित करे ततपश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष के तत्वावधान में  ब्लाक अध्यक्ष श्री नवीन जायसवाल उपाध्यक्ष श्री संतोष गोयल विधायक प्रतिनिधि श्री जुगल पांडेय मनीष शर्मा व पार्षदों की उपस्थिति में संपूर्ण नगर में भर्मण कर मास्क सेनेटाइजर साबुन बांटते हुए लोगो को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु व मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने व टिका अवश्य लगाने की अपील किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फिरोज खान उपाध्यक्ष श्री संतोष गोयल ब्लाक अध्यक्ष नवीन जायसवाल विधायक प्रतिनिधि जुगलकिशोर पांडे  मनीष शर्मा पार्षद प्रदीप जायसवाल देवेंद्र डाहीरे भीषण तिवारी एल्डरमैन लालजी चंद्रवंशी nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान बाशित खान जतीन पटेल राजेश ठाकुर देवव्रत चंद्रवंशी खेमचंद अजय यादव झड़ीराम अनिमेष गुप्ता अमीर खान पुष्पेंद्र पटेल भुरू देवांगन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment