HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बंजारी सर्किल में चल रहा मूल्यवान लकड़ियों की अवैध कटाई,डिप्टी सीडी खुटियाले अपनी लापरवाही छुपाने पैसा लेकर मामला निपटाने की कर रहे थे बात,जब मीडिया के द्वारा बात नई मानी गई तो मारने तक धमकी देने लगे*

 *बंजारी सर्किल में चल रहा मूल्यवान लकड़ियों की अवैध कटाई,डिप्टी सीडी खुटियाले अपनी लापरवाही छुपाने पैसा लेकर मामला निपटाने की कर रहे थे बात,जब मीडिया के द्वारा बात नई मानी गई तो मारने तक धमकी देने लगे*




पूरा मामला बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत बंजारी पालक सर्किल का है जहां बीती रात मूल्यवान सागौन की लकड़िया कटी होने सूचना मिलने पर जब हमारी न्यूज़ टीम लकड़ी कटे हुए जगह पहुची तो वहां अधिक मात्रा में सागौन की लकड़ी कटी हुई मिली जब मामले की पूरी जानकारी डिप्टी सीडी खुटियाले को बताया गया तब उन्होंने ने इस मामले को खबर प्रकाशित नही करने को लेकर पैसे लेने की बात कही जब हमारी टीम उनकी बातों को नही माना और खबर चलाने की बात कही  तब उन्होंने आक्रोश में आकर हमारी टीम को मारने की धमकी देने लगे । 



*आये दिन क़ट रही मूल्यवान लकड़िया बावजूद फारेस्ट विभाग की कोई कार्यवाही नही*

बता दे कि पालक बंजारी सर्किल में आये दिन कीमती मूल्य की सागौन लकड़िया कट रही है जिस पर न तो डिप्टी का ध्यान जा रहा है न ही लगे फॉरेस्ट विभाग के गार्ड का धडल्ले से यहां की कीमती लकड़ियों को तस्करी करने के लिए रोजाना काटा जा रहा है फिर भी इन पर वन विभाग की टीम कार्यवाही तक नही कर पा रही फॉरेस्ट विभाग की टीम आंख मुंदे बैठे हुयी है ।जिससे कीमती लकड़ियों की तस्करी करने वाले बेख़ौफ़  लकड़िया काट बड़ी आसानी से तस्करी कर रहे है।



*डिप्टी खुटियले कि आ रही आये दिन लापरवाही की खबर*

पालक बंजारी सर्किल के डिप्टी खुटियले जब से चार्ज लिए है तब से उनके लापरवाही नजर आ रही है बता दे कि कुछ दिनों पूर्व के उनके निवास स्थान से महज 50 मिटर की दूरी पर जंगलों में भीषण आग लगी हुई थी लेकिन उनके द्वारा आग बुझाने का कार्य नही किया गया । अब कीमती लकड़ी कटने का मामला सामने आया है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा हो रहा है बावजूद ऐसे डिप्टी और बिट गार्ड पर वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही किया जाता जिससे इनकी लापरवाही के चलते वनों में तस्करों ने अपने पैर पसार दिए है और रोजाना कीमती लकड़ियों की तस्करी कर रहे है।

Post a Comment