कवर्धा में कोरोना जाँच रिपोर्ट नही मिलने से बढ़ रही परेशानी
कवर्धा में कोरोना जाँच रिपोर्ट नही मिलने से बढ़ रही परेशानी
कवर्धा
कबीरधाम में कोरोना काल मे जिले के कलेक्टर ने आदेश दिया है कि बिना कोरोना जांच बैंक से लेंन देन एवं कवर्धा शहर में आने पर भी जांच रिपोर्ट दिखाने का प्रवधान है,लेकिन वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जो एंटीजन किट से जांच कर रहे है वो जांच रिपोर्ट देने से इन्कार कर रहे है ।कवर्धा निवासी महबूब अली ने सोमवार को कोरोना जांच एंटीजन किट से कराया लेकिन उन्हें विगत दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग वापस भेजकर बस यही जवाब दिया जाता है कि कलेक्टर सर का आदेश है रिपोर्ट नही दिया जाए आपको मैसेज भेज दिया जायेगा,लेकिन पिछले तीन दिनों से उनको कोई मैसेज नही आया है जबकि उन्हें बैंक में जरूरी काम कराना था।
एक तरफ आदेश बस निकाल दिया जाता है लेकिन जनता की परेशानी किसी को नही दिखती अब जरूरत मन्द को बाहर निकलने के लिए ई पास दिखाने का आदेश आया उसमे भी दिक्क़ते है पहली बात ई पास बनाने के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट या टिका करण की जरूरत पड़ती है अब अगर किसी को कोई जरूरी सामान लेने बाहर जाना है तो कई तरह से इन प्रकिया से गुजरना होगा और अगर कोई जांच भी कराता है तो रिपोर्ट में देरी होती है अब अगर कोई बाहर बिना कोरोना जांच या ई पास के दिखता है तो पुलिस की कार्यवाही अलग होगी ,
यहाँ देखा जाए तो कुलमिलाकर आम जनता के ऊपर तरह तरह के नए नियम बनाकर उन्हें मानसिक परेशानी हो रही है लोगों का कहना है अगर नियम बनता है तो उचित व्यवस्था भी हो जिससे लोगों को दिक्कतें न हो,आमजनों ने इस तरह की दिक्कतों को दूर करने और कोरोना जांच रिपोर्ट में होने वाली लापरवाही और देरी को दूर करने का आग्रह किया है और नियमों में जो जटिलता है उसे आसान बनाने को आग्रह किया है।