HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*अवधराम साहु ने कई गाँवों में फल दायक पौधा लगाया ,अब पेड़ दे रहा है फल*

 *ब्रेकिंग न्यूज*



*अवधराम साहु ने कई गाँवों में फल दायक पौधा लगाया ,अब पेड़ दे रहा है फल*

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

⚡⚡

*कवर्धा बोड़ला विकास खण्ड़ के ग्राम कामाड़बरी निवासी अवधराम साहु ने 40 साल से विभिन्न प्रकार  के फल देने वाले पौधा लगा रहे है ,अब पेड़ फल दे रहा  है,अवधराम साहु ने c.g न्यूज 24 बोड़ला संवादाता जलेश ध्रुवे से बातचीत करते बताया। सिंघारी,बैजलपुर,कंकालिंन,पचराही खड़ौदा,खरिया,मुड़घूसरी सहित गाँव में बड़ी संख्या में फल दायक व अन्य प्रकार के पौधा  आम,इमली,बरगद,कदम पेड़ लगाया था अब पेड़ फल दे रहा है बच्चे भी खा रहे है फल।*


*कवर्धा विधासभा के पूर्व विधायक मा.योगेशवर राजसिंह,व अशोक साहु के द्वारा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ने विधायक से सैकल भी दिलाया  था ,उसी सैकल से अवधराम साहु कई गाँव में फलदायक पौधा को देखने जाते थे।अब पेड़ बन कर फल भी दे रहा है।*


*पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय काम अवधराम साहु कर रहे है,अपना पूरा जीवन विभिन्न प्रकार के पौधा, पेड़ लगाने में गूजार दिया इस प्रकार के काम करने वाले बूजूर्ग साहु को शासन,प्रशासन द्वारा सहयोग राशी भी मिलना चाहिएँ।*


*C.g न्यूज 24 बोड़ला से जलेश ध्रुवे की खबर*

Post a Comment