HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर के समान टीकाकरण में प्राथमिकता देने मुख्यमंत्री जी के पहल को जीवन रक्षक बताये।

कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़ 





 बीते दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए अहम घोषणा की है जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के पत्रकार और वकीलों तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाईन वर्कर के समान ही टीकाकरण करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।


कई अन्य राज्यों में पत्रकारों और वकीलों को फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है परंतु मुख्यमंत्री ने इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए राज्य के पत्रकारों और वकीलों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी फ्रंट लाईन वर्कर के समान टीकाकरण में प्राथमिकता देने की घोषणा की है l

मुख्यमंत्री जी के इस पहल को पत्रकारों उनके परिवारों के लिए जीवन रक्षक पहल  बताते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सरक्षक ब्रजेश चौबे, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई, राष्ट्रीय पार्षद निर्मल सलूजा, प्रकाश वर्मा,दीपक मिश्रा,उमेश शर्मा सुरेश गुप्ता, धनेश्वर नाथ योगी,यशवंत ठाकुर, जिलाध्यक्ष भाई अभिताब नामदेव एवम अशोक मानिकपुरी, आदिल खान, पारष शर्मा,बसंत नामदेव,महादेव सोनी, राजू दास, सत्यम शिवम सुंदरम (विधिक सलाहकार) ऑफिस प्रभारी रोहित निर्मलकर,मीडिया प्रभारी दीप्ति सोनू ,टिकेश प्रसाद साहू ,सुरेश श्रीवास्तव,सतीश तंबोली,पप्पू पद्मराज ठाकुर,विनोद निर्मलकर

विकास सोनी, सोनू उपाध्याय पप्पू  रसीद खान, सूर्या गुप्ता,आयुष वर्मा, केशरी नंदन तिवारी , श्याम टंडन,रोहित ठाकुर,अमन ठाकुर,आशीष सोनी,जितेंद्र पंडरिया,नरसिंग निर्मलकर, विनोद निर्मलकर,मनोहर नेताम,तुकेश्वर कौशिक,अर्जुन पटेल,ओमप्रकाश निर्मलकर,संजू यादव,सुनील कुमार वर्मा,पवन तिवारी,राजू   रबेली ,चंद्रकुमार,राजेंद्र चंद्रवंशी ,अनिल लूनिया,चैन चंद्राकार,सुरज चंद्राकार,अनिल दानी,समयलाल तंबोली

पदामराज टंडन,राजेंद्र नामदेव ,वीरेंद्र अनंत,रूपेश महोबिया,तुलेश कुमार,जलेश साहू, रिबेल निर्मल्कर, सौरभ नामदेव, मयंक गुप्ता ,आदित्य श्रीवास्तव, जितेंद्र कश्यप,सहित जिले भर के पत्रकार बंधु सहित

संगठन के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।



यहां पर बताना जरूरी है कि छ ग श्रमजीवी संघ के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन में सभी जिले से उनके जिला संगठनों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को ईमेल के माध्यम से पत्रकारों को फ्रंट लाइन में लेने की मांग की गई थी


        

Post a Comment