HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मुख्यमंत्री से कोरोना में हुए मृतक साथियों के परिवार के लिए की गई आर्थिक मांग जिलाध्यक्ष अभिताब के द्वारा

 मुख्यमंत्री से कोरोना में हुए मृतक साथियों के परिवार के लिए की गई आर्थिक मांग जिलाध्यक्ष अभिताब के द्वारा





छत्तीसगढ़ कबीरधाम 

जिले में कोरोना से पीड़ित जिले के समस्त पत्रकार परिवार जिनके मुखिया कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है उनके परिवार को सरकार द्वारा तत्काल 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र जिले के कलेक्टर के माध्यम से आज पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब ने दी है 

      चूंकि शासन प्रशासन को मीडिया के माध्यम से पता भी चल जाने के बाद किसी प्रकार का उन परिवार को कोई सहायता के लिए कदम नही उठाना गलत बात है 

एक पत्रकार कितनी संघर्ष का जीवन इस दौर में बीता रहा है,इस विषय पर सरकार को ध्यान देने की सख्त जरूरत है 

     श्री नामदेव ने सरकार को बताने के लिए आज लिखित पत्र जारी करते हुए तत्काल पत्रकार साथियों के परिवार को आर्थिक मदद की मांग की।

  


Post a Comment