HEADLINE
Dark Mode
Large text article

नगर पंचायत पांडातराई में अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया

 नगर पंचायत पांडातराई में अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया



कवर्धा

नगर पंचायत पांडातराई में अध्यक्ष फिरोज खान की नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के मौके पर गाड़ी और माइक के जरिये सभी नगर वासियों इससे बचने का संदेश दिया सभी वार्डो में संदेश दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा हम सबको सिर्फ एक दिन ही नशे से बचने का संदेश नही देना है,बल्कि हर दिन हम सबको हमारे अपने जो नशे की लत में गिरफ्त है उन्हें इसके नकारात्मक प्रभाव और शारीरिक गंभीर बीमारी से बचाना है हम सबको मिलके इस धूम्रपान के खिलाफ जागरूकता लाना है समाज को धूम्रपान के दुष्प्रभाव से अवगत कराना है जिससे हमारे अपने इससे बच सके।

उन्होंने कहा कि हमारे नगर पंचायत के वार्डो में सभी वार्ड पार्षद के सहयोग से सभी को नशे से बचने के लिए संदेश दिया गया,सभी नगर वासियों के सहयोग भी मिला आगे भी इस दिशा में कार्य करते रहेंगे और समाज मे फैले धूम्रपान और हर तरह के नशे की लत को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।


Post a Comment