HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*रायपुर:-कमरतोड़ मंहगाई के विरोध का धरना प्रदर्शन ब्लॉकों में भी देखने को मिला बड़ी संख्या में धरसींवा ब्लॉक में धरने पर बैठे कांग्रेसी*


 *रायपुर:-कमरतोड़ मंहगाई के विरोध का धरना प्रदर्शन ब्लॉकों में भी देखने को मिला बड़ी संख्या में धरसींवा ब्लॉक में धरने पर बैठे कांग्रेसी*



रायपुर:-बढ़ती महगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला इसी कड़ी में धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के निर्देशानुसार दोंदेखुर्द पेट्रोल पंप प्रभारी भगत सिंह बंजारे के नेतृत्व में आज एक दिवसीय धरने पर ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द में पेट्रोल पंप के सामने बैठ कर व खाली गैस सिलेंडर रखकर एवं नारे लगाकर कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिनमें मुख्य रूप से जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे ,दोंदेखुर्द पेट्रोल पंप प्रभारी भगत सिंह बंजारे जी,ब्लॉक महासचिव एन. एस. यू. आई. चंद्रशेखर भारती , मजदूर कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष धीवर, मजदूर कांग्रेस सह सचिव पंकज यादव ,विष्णु जोशी, विजय रात्रे,शंकर निसाद, रंजीत सोनवानी, ओमप्रकाश जोगी,दिलेश्वर यादव मुन्ना विशाल, सुरेश यादव,बीरेंद्र चतुर्वेदी,अरुण यादव,आशीष मार्कण्डेय,कन्हैया दुबे,चांद ,मुकेश मारकंडे,संजू इत्यादि कांग्रेसी जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।।

Post a Comment