*मनरेगा कार्य में झोलझाल मजदूरों का हो रहा शोषण ,मजदूरों को काम करा के हाजरी भरने के लिए भटकाया जाता है।*
*मनरेगा कार्य में झोलझाल मजदूरों का हो रहा शोषण*
कवर्धा जिला के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत वीरेंद्रनगर में मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी का कार्य चल रहा है/ जिसमें मजदूरों का शोषण होता नजर आ रहा है
बता दें इस कार्य में जरूरत से ज्यादा मेट दिखाई देते हैं यहां तक कि चुनिंदा मेट के अलावा पंच लोग भी मेट के रूप में अपना भूमिका निभा रहे है जबकि शासन के नियमों के अनुसार जो चुनिंदा मेट हैं जो एग्जाम दिलाए हैं उसी को मेट के रूप में काम करना था लेकिन वीरेंद्र नगर में चल रहे रोजगार गारंटी कार्य में जरूरत से ज्यादा मेट दिखाई दे रहे हैं
*मस्टररोल हाजिरी में गड़बड़ी की आशंका*
गरीब मजदूर मजदूरी के लिए जाते हैं तो मेट द्वारा कहा जाता है इधर तुम्हारा नाम नहीं है उधर जाओ और जब दूसरे मेट के पास जाते हैं उसके द्वारा भी कहा जाता है इधर तुम्हारा नाम नहीं उधर जाओ इस तरह मजदूरों को इधर उधर भड़काया जाता है और जब किसी तरह माथे से पसीना बहा कर गोदी खन लेते हैं तब कहा जाता है तुम्हारा नाम नहीं आया है हाजिरी नहीं भराएगा इस तरह की परिस्थितियां मजदूरों के सामने हो रहा है जिससे उनकी मान सम्मान को भी ठेस पहुंच रही है
*जरूरत से ज्यादा मेट होने का मतलब ही क्या है*
जरूरत से ज्यादा लोग मेट की भूमिका निभा रहे हैं यहां तक कि पंच भी मेट का काम कर रहे हैं जो कि शासन के नियमों के विरुद्ध है बावजूद किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं होता. मजदूरों के साथ क्या हो रहा है. मजदूरी भुगतान हो रहा है कि नहीं. मजदूरों को काम मिल रहा है कि नहीं. मजदूरों के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है इस पर Sarpanch ध्यान देते हैं.और ना पंच ना उच्च अधिकारी किसी को कोई मतलब नहीं है सब अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं
वर्जन सरपंच के द्वारा बोला गया कि मेट की कमी को पंच पूरा करते हैं और देख रेख करते हैं सरपंच भी इस झोलझाल में शामिल हैं जो मीडिया से बात करने में अपना दबंगई दिखा रहा है कही न कही सरपंच को शासन और अधिकारियों से संरक्षण प्राप्त है ऐसा प्रतीत होता हैं ।