HEADLINE
Dark Mode
Large text article

युवा पत्रकार फिरोज़ खान बने हजरत महबूब शाह फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ।

 कवर्धा ब्रेकिंग



युवा पत्रकार फिरोज़ खान बने हजरत महबूब शाह फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ।



कवर्धा जिला के जिलाध्यक्ष के  पद पर CG न्यूज़24 के संपादक फ़िरोज खान को नियुक्त किया गया।जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति में  फ़िरोज खान जी के कार्य कुशलता को देखते हुए हजरत महबूब शाह फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रियाज अत्तारी जी ने उनको जिला कबीरधाम के दायित्वो को सौपा है जो फ़िरोज खान के लिए एक बड़ी  जिम्मेदारी है इसको  निभाने का पूरा प्रयास किया जाएगा  औऱ पूरे जिले में इस फाउंडेशन  का नाम रौशन करने पर  पूरा जोर दिया जाएगा औऱ सभी धर्म के लोगो का मदद किया जाएगा ।प्रदेश अध्यक्ष मो.रियाज अत्तारी ने बताया कि फ़िरोज खान को हजरत महबूब शाह फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष चुना गया ।इस उम्मीद पर की वह अपनी  कार्य को पूरी निष्ठा से फाउंडेशन के नियमों और शर्तों पर खरा उतरते हुए अपना कार्य करेंगे उनकी उज्वल भविष्य की कामना की ।जिसमे सभी  सदस्य उपस्थित रहे जमील खान (प्रदेश कोषाध्यक्ष ) मो. सादिक अली  ,देवीप्रसाद ,अन्य सदस्य भी शामिल रहे ।

Post a Comment