HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आदिवासी समता मंच के द्वाराबोड़ला जरूरत मंद परिवारो को पौष्टिक आहार बांटा गया।

 बोड़ला 

जरूरत मंद परिवारो को पौष्टिक आहार बांटा गया।



आपको बता दे कि आदिवासी समता मंच के द्वारा बोड़ला ब्लॉक के 300 परिवारों को पौष्टिक आहार बांटा गया जिसमें  एकल महिला ,विधवा , गर्भवती ,दिव्यांग, एवं अति जरूरत मंद लोग शामिल हैं  जिसमे सभी पदाधिकारि शामिल थे ।


आदिवासी समता मंच  बोड़ला ब्लाक  दलदली बोदई माइनिंग क्षेश्र के कार्य करता दयालसिंह मेरावी , इतवारी पंदराम  चंदनसिंह धुर्वे ने 300 परिवार को पौष्टिक आहार वितरण किया गया जिसमें गुड ,चना ,सोया बड़ी पारले जी आदि संस्था के अध्यक्ष इंदु नेताम ने सहयोग प्रदान किया|

Post a Comment