HEADLINE
Dark Mode
Large text article

गौरझुमर में लगा कोरोना वैक्सिन


लोहारा 

ग्राम पंचायत  गौरझूमार सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम आज दिनांक 28.06.2021 को गौरझुमर में वैक्सिन अभियान के अंतर्गत 143हितग्राहियों को  vaccinate किया गया।



 उम्मीद और लक्ष्य से बहुत ज्यादा वैसिनानेशन होने पर गौरझुमार के स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,सभी शिक्षक शिक्षिका मितानिन आगनवाड़ी कार्यकर्ता सरपंच और पंच  सचिव रोजगार सहायक महिला समूह पटवारी पर बुद्धि का नागरिक गणों व वैक्सीन कार्यक्रम में सहयोग बनाया ग्राम पंचायत गौर झूमर वासियों ने वैक्सीन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लिया टोटल वैक्सीन 143 लोगो ने लगवाया।



Post a Comment