HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन - सुनील केशरवानी

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन - सुनील केशरवानी



 जिला में शराब का स्टॉक है लेकिन  खाद का क्यो नही ?  - सुनील केशरवानी 


 निजी दुकानों में खाद का स्टॉक है लेकिन सरकार के गोदाम में क्यो नही ? - सुनील केशरवानी 



समस्या का निराकरण जल्द नही होने पर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर स्थित  मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा- सुनील केशरवानी



जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाअध्यक्ष श्री सुनील केशरवानी ने कहा की ज.कां.छ.जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के निर्देश पर जिला मुख्यालय कवर्धा में भारत माता चौक पर किसानों की मुख्य समस्या के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनता कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जिला का यही हाल है ,गोदाम खाली पड़ा है जिला की सुध लेने वाला कोई नही है समय रहते व्यवस्था नही सुधरा तो जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा ।

जिलाध्यक्ष केशरवानी ने बताया कि आज 15-06-20 को जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जिसमे खाद व बीजों की कमी शून्य पाई गई बताया कि ख़रीफ़ फसल की बोवाई शुरू होने जा रही है लेकिन खुद को किसानों की हितैषी बोलने वाली माननीय श्री भूपेश बघेल की सरकार ने ख़रीफ़ चक्र के लिए कवर्धा संग्रहण केन्द्र में 90 वितरण केंद्रों के लिए पर्याप्त खाद नही है , जिला को 43400 मैट्रिक टन खाद का लक्ष्य था जिसमे आधे से भी कम खाद जिले को मिला है। खाद की कमी को सरकार पूरी नही कर पा रही है साथ ही निजी खाद केंद्रों को खाद सप्लाई कर रही है जिससे किसानों को ज्यादा मूल्यों में मजबूरी में खाद लेने पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपा गया था लेकिन अभी तक समस्या बनी हुई है और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार को घेरते हुए प्रश्न पूछा कि जिला में शराब का स्टॉक है लेकिन खाद का क्यो नही ?  

निजी दुकानों में खाद का स्टॉक है लेकिन सरकार के गोदाम में क्यो नही ? 

अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा कि किसानों की हितैषी बोलने वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों की समस्या बढ़ा कर उन्हें निजी खाद केंद्रों से ज्यादा मूल्यों में खाद व बीज लेने पर मजबूर कर दिया है , कांग्रेस सरकार सिर्फ शराब बेचने में व्यस्त है । कार्यक्रम को प्रदेश सचिव केवल चन्द्रवंशी ,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ,ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद वर्मा ,छात्र विंग जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा ,दयालु भारती ,हीरो जांगड़े  ने भी सरकार को जमकर लताड़ा । इस अवसर पर शिव गायकवाड़, लक्ष्मीचंद जैन,  वसीम सिद्दीकी, दिलीप सोनी, नेमचंद यादव, इशाक खान, कृष्णकुमार परस्ते, आफताब खान, खिलेशकांत दोहरे, सुखचंद अहिलेश्वर,जेडी मानिकपुरी , ईश्वरी साहू ,अतुलराज, विपतराम परस्ते, विनोद चन्द्रवंशी, मो.समीर खान, कामेश साहू, नारायण कुर्रे, मुकेश चंद्राकर, चेतन वर्मा, मोतीराम टेकाम, तरुण दिवाकर, जे.डी मानिकपुर, अकरम कुरैशी, ईश्वरी साहु, आकाश चन्द्रवंशी, ईश्वर डाहीरे, आकाश डहरिया ,अनिल निर्मलकर सहित अन्य जनता कांग्रेसी मौजूद थे ।


*जलेश ध्रुवे की खबर*

Post a Comment