HEADLINE
Dark Mode
Large text article

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डातराई में पदस्थ आर. एम. ए तीन साल से अनुपस्थित

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डातराई में पदस्थ आर. एम. ए तीन साल से अनुपस्थित



कवर्धा

पांडातराई

नगर पंचायत पांडातराई में विगत तकरीबन तीन साल से भी अधिक समय से अनुपस्थित है कोरोना काल के समय मे भी जिस समय स्वास्थ्य कर्मी की जरूरत अधिक थी उस समय भी ये नदारत ही रहे  लगता है इस कर्मचारी पर विभाग मेहरबान है जो कि अब तक इनका लगातार वेतन भी बनाया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहा है इस तरह से वेतन भी बनाना और कोरोना काल मे कार्य न करना उसके बाद भी विभाग का कोई कार्यवाही न करना कितना गंभीर हालात है कबीरधाम जिले की इस जिले में अब तक देखा जाए तो अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी जो शहर से दूर जंगलो में कार्यरत है वो अपने अस्पताल मे निरीक्षण के अभाव में ज़्यादातर गायब ही रहते है उसके बाद भी उनका वेतन बनाया जाता है जिले में कोई कार्यवाही ठीक से न होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था देखा जाए तो भगवान भरोसे हो गयी है।


नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा शिकायत पत्र 


नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान लगातार अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना काल मे सक्रिय रहकर कई जनहित में कार्य किया गया और वो लगातार कोरोना को हराने में लगे हुए है वही ये लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी का लगातार 3 वर्ष से नदारत है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अब तक कोई कार्यवाही न करना और लगातार वेतन बनाना ये दर्शाता है कि ये उससे ज्यादा लापरवाह है।


फिरोज खान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्यवाही की मांग की

नगर पंचायत अध्यक्ष ने उचित कार्यवाही की मांग की है ।और उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को इस तरह लापरवाही नही करनी चाहिए इस तरह लापरवाही भारी पड़ सकती है जिस समय जरूरत हो उसी समय नदारत रहना और लगातार वेतन देना ये सही नही इस पे उचित कार्यवाही के लिए हमने स्वास्थ्य मंत्री जी को पत्र भेज दिया है।

Post a Comment