HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सभी जिले में हो रहा फिटनेस लेकिन कवर्धा RTO में 2 दिन से नही हो रहा है फिटनेस

 कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़ 



सभी जिले में हो रहा फिटनेस लेकिन कवर्धा RTO में 2 दिन से नही हो रहा है फिटनेस 



M vahan  app नही चल रहा है ऐसा परिवहन अधिकारी CL देवांगन का कहना है कि जब तक M vahan app में गाड़ी का फोटो नही होगा तब तक फिटनेस नही होगा जबकि सभी जिले में फिटनेस काम तेजी से हो रहा है आखिर लोग अपना गाड़ी 3-4 दिन से खड़े किए हैं जब तक फिटनेस नही होगा सड़क में  गाड़ी नही चला  सकते । ऐसे में  गाड़ियों का फिटनेस कैसे होगा ऑनलाइन चालन ok होने के बाद date बुक किया जाता है तब जाके गाड़ी RTO लाया जाता है ।लेकिन यह पर app नही चलना एक बड़ी समस्या बन गया है ऐसे में लोग भटक रहे हैं अपना काम नही कर पा रहे हैं।

Post a Comment