HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कबीरधाम जिले के बोड़ला नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित टोल नाका शेड का कार्य पूर्ण होने के बाद भी मजदूरी का 57535 रू भुगतान नहीं हो पाया

कबीरधाम जिले के बोड़ला नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित टोल नाका शेड का कार्य पूर्ण होने के बाद भी मजदूरी का 57535 रू भुगतान नहीं हो पाया




जिसको बनवाने वाले ठेकेदार विशाल वाहुल पिता सीताराम वाहुल पता कन्हैया सीएससी रूम नंबर 202 गणेश नगर शिवाई थाने मुंबई महाराष्ट्र का निवासी है जिसने लॉक डाउन होने के कारण कार्य अधूरा छोड़कर चला गया था जो दुबारा यहां नहीं आया जब बनाने वाले मजदूर ने फोन से संपर्क किया तो  बार-बार घुमाया जा रहा है 


जिसको बनाने वाले मजदूर रामदास पटेल पिता पुनऊ पटेल राजा नवागांव थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम का निवासी है जो मजदूर लेकर स्वयं काम किया है जिसको ठेकेदार द्वारा बार-बार घुमाया जा रहा है एवं मजदूरी भुगतान को लेकर बनाने वाले मजदूर ने ,जिलाधीश, जिला पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी बोड़ला ,जिला कबीरधाम को सूचना दिया गया है।


*बोड़ला से जलेश ध्रुवे की खबर*

Post a Comment