छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के मुंगेली जिला संयुक्त महासचिव बने काकू पठान ।
July 10, 2021
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के मुंगेली जिला संयुक्त महासचिव बने काकू पठान ।
मुंगेली जिला के शेख शकूर उर्फ काकू पठान छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस मुंगेली जिला के संयुक्त महासचिव
बने ।
*राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संतोष कोलकुंडा जी / राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर जी / छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी की सहमति से।*
*संभाग प्रभारी सजमन बाग जी, जिला प्रभारी विकास तिवारी, अंकित गौरहा जी, सह प्रभारी नजरुल इस्लाम जी एवं जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया की अनुशंसा से मुंगेली जिला युवा कांग्रेस की नई जिला कार्यकारिणी / विधानसभा अध्यक्ष / ब्लॉक अध्यक्षों की संशोधित सूची।*
*आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गण को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।*