HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पत्रकार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने वाले पर कार्यवाही करने दिया जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन

 पत्रकार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने वाले पर कार्यवाही करने दिया जोगी कांग्रेस ने  ज्ञापन 




 प्रदेश में पत्रकारों के साथ लगातार हो रहे है हमले ,लोकतंत्र का चौथा आधार स्तम्भ खतरे में  - सुनील केशरवानी 



 पत्रकार पर शिकायत करने वाले मामलो में पहले जांच होनी चाहिए उसके बाद ही शिकायत दर्ज करे - सुनील केशरवानी 


  कवर्धा -  पत्रकार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने वाले पर कार्यवाही करने जोगी कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि देश सहित हमारे प्रदेश में भी लगातार पत्रकारों पर हमला हो रहा है । पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है । छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर कवर्धा तक लगातार हमले हो रहे है ।पोड़ी में भी एक युवा पत्रकार वेद साहू जो की जिला का लोंगो का समस्या को हल करने तथा आवाज को उठाने की कोशिश करता है, जिसके उपर आरोप लगाया गया है कि प्रतिमाह 3 हजार रुपए नही देने पर दुकान बंद कराने की धमकी देता है जो की पूरी तरह बेबुनियाद है। वेद साहू अच्छे पत्रकार है जो क्षेत्र की समस्या को लेकर अपने कलम से लिखकर लोगो की आवाज उठाते है।  जिला में लगातार पत्रकारो पर हमले हो रहे है उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे है जो पूरी तरह से गलत है ।पत्रकार पर शिकायत करने वाले मामलो में पहले जांच होनी चाहिए उसके बाद ही शिकायत दर्ज करें। उक्त मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया । इस दौरान दलीचंद ओगरे ,टिंकू जैन ,हिमांशु महोबे ,रंजीत वर्मा ,आभताभ राजा ,खिलेशकान्त दोहरे उपस्थित थे ।

Post a Comment