नए पुलिस अधीक्षक एवं नए चौकी प्रभारी के कुशल नेतृत्व की हो रही सराहना
पुलिस चौकी पोंड़ी की अपराध रोकने लगातार कार्यवाही
कवर्धा पोंडी
माननीय पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अनुविभागीय अधिकारी जगदीश युइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला संतराम राम सोनी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मान सिंह राजपूत के द्वारा अवैध जुआ सट्टा और अवैध शराब पे लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में मुखबिर के सूचना मिलने पर तुरन्त प्रभारी एवं पुलिस जवानों की मदद से कार्यवाही कर दो फड़ से जुआ खेलने वाले 08 लोगों से क्रमशः 810 और 870 रुपये जप्त कर सभी आरोपीयों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही विधिवत की गई।
लगातार कार्यवाही से अपराधों में हो रही कमी
पिछले कुछ सालों से कबीरधाम के साथ साथ पोंडी चौकी एरिया में भी तरह तरह के अपराध में बढ़ोतरी हो रही थी अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराध को अंजाम दे रहे थे प्रभावी कार्यवाही की कमी के कारण अपराध में अंकुश नही लग पा रहा था अपराधियों के हौसले बुलंद थे लेकिन अब पिछले 15 दिनों से लगातार कार्यवाही होने से अपराधों में कमी आयी है।
नए पुलिस अधीक्षक एवं नए चौकी प्रभारी के कुशल नेतृत्व की हो रही सराहना
विगत 15 दिन पहले ही नए पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग जी ने कमान संभालते ही ठोस प्रभावी कार्यवाही के आदेश देते ही नए चौकी प्रभारी मान सिंह के कुशल नेतृत्व और प्रभावी कार्यशैली से लगातार जुआरियों सटोरिये अवैध शराब पर नकेल कसते जा रहे है इस तरह देखा जाए तो पोंडी समीप गांवों में और पोंडी एरिया में अपराधियों में ख़ौफ़ देखा जा रहा है निश्चित ही चौकी प्रभारी मान सिंह के कमान संभालते ही अपनी कुशल नेतृत्व और पुलिस जवानों की मदद से लगातार कार्यवाही कर समाज मे अमन शांति लाने का प्रयास कर रहे है ।
मान सिंह ने कहा कि आनेवाले दिनों हम लगातार कार्यवाही करते रहेंगे और अपराधियों को सामाज में एक सभ्य जीवन जीने के लिए समझाइस व प्रेरित करते रहेंगे।