HEADLINE
Dark Mode
Large text article

चोररभट्टी(कवर्धा) के गरीब आदिवासियों में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों ने बांटे छाता और जीवनोपयोगी सामग्रियां


चोररभट्टी(कवर्धा) के गरीब आदिवासियों में संत श्री आशारामजी बापू के साधकों ने बांटे छाता और जीवनोपयोगी सामग्रियां




कोरोना बचाव के दिए टिप्स



संत श्री आशारामजी बापू साधक परिवार रायपुर एवं बोड़ला (कवर्धा) के संयुक्त तत्वावधान में आज ग्राम चोररभट्टी के गरीब आदिवासियों हेतु बापूजी के शिष्यों द्वारा बरसात एवं गर्मी से बचाव हेतु छाता, गुड़, मुरमुरा, सत्साहित्य एवं सत्संग-कीर्तन की सी डी का वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए ।


कार्यक्रम की शुरुआत गुरूवंदना से हुई फिर वरिष्ठ साधिका सुश्री अर्चना सिन्हा जी नेआदिवासियों को भगवन्नाम कीर्तन की महिमा बताकर कीर्तन व देवमानव हास्य करवाया गया जिसमें वे बहुत आनंदित हुए । उन्होंने कोरॉना से बचाव हेतु उपयोगी व्यायाम तथा युक्तियां बताई । इसके बाद आदिवासियों को छाता, गुड़, मुरमुरा सत्साहित्य एवं प्रसाद वितरित किया गया । प्रसाद पाकर गरीब, आदिवासियों के चेहरे खिल उठे तथा सभी ने तहे दिल से पूज्य बापूजी के प्रति आभार व्यक्त किया ।


पिछले कई वर्षों से रायपुर और कवर्धा के आसपास के साधकों के सहयोग से सुदूर वन अंचल के अभावग्रस्त आदिवासी भाई बहनों तक उपयोगी सामग्री पहुंचाने का दैवी कार्य किया जाता रहा है ।


कार्यक्रम में श्री संत श्री आशारामजी बापू साधक परिवार के प्रेम गोविंदानी, गणेश ध्रुव, गौरव ठाकुर, सूर्यकांत वर्मा, गौरव साहू, सुश्री अर्चना सिन्हा, कुमारी नेहा साहू, योग वेदांत सेवा समिति बोड़ला (कवर्धा) के श्री ठाकरे, श्री बी.आर.साहू, श्री गणेश साहू, श्री तोकेेश्वर,रामफल साहू, गुनीराम सहित बड़ी संख्या में बाल संस्कार के  सेवाधारी उपस्थित थे ।

Post a Comment