छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के गठन , रामकुमार पटेल बने प्रथम अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के गठन , रामकुमार पटेल बने प्रथम अध्यक्ष
0 समाज ने मुख्यमंत्री का किया आभार
कवर्धा-मरार पटेल समाज के ईष्ट देवी माँ शाकम्भरी के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत मध्यम व छोटे कृषकों को लाभान्वित किया जाता रहा है लेकिन भारत देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है जहां के मुख्यमंत्री के द्वारा सामाज के आराध्या देवी माँ शाकंभरी के नाम से बोर्ड का गठन किया गया हैं । जिसका प्रथम अध्यक्ष मरार पटेल सामज के युवा नेता रामकुमार पटेल को बनाया गया हैं जिसे लेकर सर्व मरार पटेल समाज मे उत्साह का माहौल है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार ब्यक्त किए हैं ।
छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज की बाहुल्यता
छत्तीसगढ़ के अठ्ठारह जिलों में पटेल मरार समाज के लोग निवास करते हैं । जहां पर समाज की बाहुल्यता है । पटेल मरार समाज मूल रूप साग सब्जी की व्यवसाय करते हैं साथ ही सक्रिय राजनीति में भी अपनी भागीदारी रखते हैं जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा समाज को यथोचित भागीदारी निभाने के लिए स्थान दिया गया हैं ।
रामकुमार बने शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष
जांजगीर जिला अंतर्गत पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भौसो निवासी रामकुमार पटेल के सक्रिय भागीदारी , ईमानदारी व समाज सेवक के साथ-साथ राजनैतिक भागीदारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शाकंभरी बोर्ड के गठन कर प्रथम अध्यक्ष की नियुक्ति कर रामकुमार पटेल के ऊपर भरोसा जताया हैं साथ ही समाज के दुखवाराम पटेल (दुर्ग ) को सदस्य , हरि पटेल (कवर्धा) सदस्य अनुराग पटेल(कोंडागांव) सदस्य पवन पटेल,(दुर्ग ) को सदस्य बनाया गया वही कृषक कल्याण परिषद में भगवान पटेल (कवर्धा) सदस्य , नंदकुमार पटेल (रायपुर) सदस्य ,खम्हन पटेल (कोरबा ) को सदस्य बनाकर पटेल समाज के लोगो को छत्तीसगढ़ के विकास में जिम्मेदारी देते हुए लोगो पर भरोसा जताया है ।
सामाजिक जनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
समाज के देवी के नाम पर बोर्ड गठन करने पर मरार पटेल समाज के लोगो ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए हैं जिसमे महासंघ के अध्यक्ष देवचरण पटेल , दुर्गा प्रसाद पटेल , प्रेम पटेल , राजेन्द्र नायक , विजय पाटिल , प्रमोद पटेल , मोतीलाल पटेल , भूपेंद्र पटेल , सीताराम पटेल ,चैतन्य पटेल खेल सिंह नायक ,रामेश्वर पटेल ,जीवन पटेल ,मुकुल अलकरा, खेलावन पटेल ,व्यास पटेल , अशोक पटेल, गजेंद्र पटेल ,ओम प्रकाश पटेल ,ईश्वर पटेल ,महेश पटेल ,रोशन पटेल ,टी आर पटेल ,सोमनाथ पटेल ,धर्मेंद्र पटेल ,श्रीमती रानी पटेल ,श्रीमती अंजू बाला पटेल, श्रीमती शतरूपा पटेल ,श्रीमती हेमलता सीताराम पटेल ,गोपी पटेल, विवेक पटेल, कीरत पटेल ,राधेश्याम ,श्रवण ,लघु जवाहर पटेल ,परमानंद पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे ।