HEADLINE
Dark Mode
Large text article

शिक्षक गोपी सोनी मजदूरों से किया ठगी

 शिक्षक गोपी सोनी मजदूरों से किया ठगी



ग्राम पंचायत नेऊर के गरीब कृषक अधराजी का वर्ष 2019 में रोजगार गारंटी योजना के तहत नीजी कूप निर्माण



और सार्वजनिक कूप निर्माण स्वीकृत हुआ था जो कि

 पूर्ण हुए डेढ़ साल हो गया है अधराजी और सुधसिंह बैगा दोनों का ईंट, गिट्टी, पत्थर जैसे मटेरियल लगा हुआ है जिसके पेमेंट के लिए सरपंच का हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है नई सरपंच श्रीमती फुलबाई सोनी उसमें हस्ताक्षर नहीं कर रही थी सरपंच पुत्र गोपीकृष्ण सोनी शिक्षक उक्त मौके का फायदा उठाकर उन दोनों से पांच-पांच हजार रुपया में हस्ताक्षर करा दुंगा कहकर पैसा ले लिया। एक माह बीत जाने पर भी काम नहीं हुआ तो अधराजी और सुधसिंह दोनों गोपीकृष्ण सोनी के पास पहुंचे तो गोपीकृष्ण सोनी ने कहा कि पांच-पांच हजार रुपया और लगेगा तभी हस्ताक्षर होगा नहीं तो जो करना है कर लो। हताश निराश होकर दोनों गरीब कृषक मजदूर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के पास अपना फरियाद लेकर पहुंचे बिल में हस्ताक्षर के साथ ठगी किये पैसे को वापस दिलाने और दोषी सरपंच पुत्र और सरपंच के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग किया।

शिक्षक के द्वारा शिकायतकर्ता को शिकायत वापस लिये जाने का धमकी एवं दबाव भी मिल रहा है।ऊपर तक पहुंच बताया जा रहा है। जिससे आवेदनकर्ता भयभीत हैं।

Post a Comment