HEADLINE
Dark Mode
Large text article

साहू समाज मंडल अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौपा खण्डन हेतु ज्ञापन

 साहू समाज  मंडल अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौपा खण्डन हेतु ज्ञापन



कवर्धा 


साहू समाज मंडल कमेटी अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि कबीरधाम जिला साहू समाज के अध्यक्ष शीतल साहू द्वारा पिछले दिनों पोंडी के एक पत्रकार वेद साहू के निजी मामले में पूरे समाज की ओर से कहकर जो आवेदन दिया गया था उस आवेदन का साहू समाज खंडन करती है। साहू समाज के मंडल अध्यक्ष भागवत साहू ने और प्रमुख पदाधिकारीयों ने उक्त पत्रकार वेद साहू का साहू समाज कोई समर्थन नही करता है ये उनका निजी मामला है इस मामले में समाज का कोई लेना देना नही है आवेदन देते समय समाज के पदाधिकारियों से कोई राय चर्चा नही किया गया भागवत साहू ने कहा कि उक्त पत्रकार का विवाद ट्रक एशोशियन और टायर दुकान संचालक के मध्य है जिसे साहू समाज खंडन करती है ।

बल्कि महोदय से आग्रह है कि उक्त मामले को त्व


रित निष्पक्ष जांच कराकर मामले के दोषी पर कार्यवाही किया जाए ताकि समाज मे शांति उत्तपन्न हो इस मामले को लेकर वेद साहू द्वारा सद्भावना एकता बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है जिससे आपसी भाईचारे बिगड़ सकती है अतः साहू समाज का इस मामले और अध्यक्ष द्वारा दिया गया ज्ञापन का खण्डन करती है और त्वरित कार्यवाही जांच कर कार्यवाही की मांग करती है सभी जिला साहू संघ पदाधिकारी इस मामले का  खंडन करती है।

Post a Comment