पंडरिया राजस्व अधिकारियों से लंबे समय से परेशान युवक ने लगाई कलेक्टर से गुहार ।
पंडरिया राजस्व अधिकारियों से लंबे समय से परेशान युवक ने लगाई कलेक्टर से गुहार ।
पूरा मामला पंडरिया तहसील के ग्राम सोमनापुर नया की है जहाँ तामेश्वर सेन 11 वर्षो से अपने जमीनी मामले को लेकर परेशान हैं जहाँ अधिकारी के संरक्षण में कुछ दबंग लोगो ने उनकी पूर्वजी जमीन को अपना बता कर कब्जा किया है जिसकी शिकायत पंडरिया तहसील में किया गया था लेकिन अधिकारी भी कुछ नही किये दबंगो के साथ मिल गए और कार्यवाही भी नही किये साथ ही और मकान की दीवार बारिश के वजह से 8 सितम्बर 2018 को गिर गया था जिसके दीवार की मरम्मत की सहायता राशि के लिए पंडरिया राजस्व अधिकारी के पास आवेदन किया था लेकिन अभी तक नही दीवार को दबंग लोग बनाने नही दे रहे हैं और न ही अधिकारी कुछ कर रहे हैं 2018 से अब तक कोई राशि न मिला है और नही मकान की मरम्मत हो पाया है जिसके बाद से अब तक गरीब को न्याय नही मिला अभी तक कई अधिकारी आये गए आश्वासन ही मिलता रहा गरीब आखिर कब तक ऐसे भटकते रहेंगे । तामेश्वर सेन परेशान हो कर जिलाधीश महोदय को आवेदन दिया है जिसमे न्याय की मांग किया है और 15 दिवस के भीतर मांग पूरा नही होने पर परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय के सामने हड़ताल करने की बात कही है आगे न्याय मिलता हैं या नही देखते हैं कलेक्टर महोदय गरीब परिवार की कुछ मदद कर पाएंगे या नही ।