HEADLINE
Dark Mode
Large text article

गौरमाटी और गौरझुमर में वजन त्यौहार मनाया गया ।

 गौरमाटी और गौरझुमर में वजन त्यौहार मनाया गया ।




वजन त्यौहार मनाया गया शाहपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत गोरमाटी और गौर झूमर में दिनांक 15 7 2021 को आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के अंतर्गत आने वाले जीरो से 5 वर्ष के सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लिया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच पंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्राम वासियों भी सभी शामिल हुए ।


Post a Comment