CG न्यूज़24 के संपादक ने किया जिला परिवहन अधिकारी से सौजन्य भेट
July 27, 2021
कवर्धा
CG न्यूज़24 के संपादक ने किया जिला परिवहन अधिकारी से सौजन्य भेट
कवर्धा जिला परिवहन अधिकारी साहू जी से CG न्यूज़24 के संपादक फिरोज खान ने मुलाकात किया और उनको कवर्धा जिला में आने पर बधाई दिया और उनके वयक्तित्व एवं स्वभाव के बारे में जाना
CG न्यूज़24 के संपादक फिरोज खान ने बताया कि परिवहन अधिकारी सरल स्वभाव और मिलनसार है।CG न्यूज़24 के संपादक ने वह पर नेट की समस्या को बताया कि नेट की समस्या हमेशा होती है जिसको जानने के बाद अपने कर्मचारियों को बोले कि नेट को जल्दी ठीक कराओ किसी को कोई तकलीफ न हो जल्द से जल्द सभी का काम होना चाहिए और नेट की समस्या को तुरंत ठीक करने की बात कि ऐसे सरल स्वभाव के जिला परिवहन अधिकारी हमारे जिले में है सभी का काम बनेगा ।