- कबीरधाम जिले में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कलेक्टर और SDM को दिया आवेदन
राजस्व मामले निपटने के लिए कलेक्टर निर्देश तो देते हैं लेकिन अधिकारी कर रहे मनमानी
2 साल से अपने जमीन के लिए भटक रहा किसान
अतिक्रमण हटाने अधिकारी पैसों का कर रहे हैं मांग
- कबीरधाम जिले में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कलेक्टर और SDM को दिया आवेदन
- कबीरधाम राजमहल चौक में रहने वाला पप्पू सिंह राजपूत पिता अनंत राम ने पटवारी, आर आई , तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा उनकी निजी जमीन के सामने से अवैध कब्जा हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं
आपको बता दें - कि पप्पू सिंह राजपूत ने ग्राम बंदोरा में भूमि विक्रेता गणेशराम कौशिक पिता शंकर कौशिक से खसरा क्रमांक 432/9 मे 1.10 एकड़ भूमि क्रय लिया था .जिसका सीमांकन 02/05/2019 मे कराया था जिसमें 98 डिसमिल भूमि पाया गया है .बाकी जमीन मे गणेश राम व उनके परिवार द्वारा कब्जा कर लिया है .जिससे मेरा आने जाने का रास्ता बंद हो गया है और कब्जा हटवाने के लिए सालों से चक्कर काट रहे हैं. जिस पर आवेदक का आरोप है कि पटवारी .तहसीलदार द्वारा कब्जा हटवाने के बदले पैसों की मांग की जाती है आवेदक ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार