HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा में मुरुम माफियाओं को प्रशासन का नही है डर धड़ल्ले से कर रहे मुरुम की चोरी

 कवर्धा में मुरुम माफियाओं को प्रशासन का नही है डर धड़ल्ले से कर रहे मुरुम की चोरी



रात के अंधेरे में कर रहे अवैध मुरुम खनन- हिमांशु महोबे


70 कि.मी के रफ्तार से शहर और ग्रामीण इलाकों में भागते है ट्रक- हिमांशु महोबे


शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ने बताया जिलाध्यक्ष श्री सुनील केशरवानी जी के मार्गदर्शन में मुरुम माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया।


 शहर अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कवर्धा की टीम को लगभग रात्रि 10:00 बजे लालपुर नर्सरी से 70 के रफ्तार से शहर व ग्रामीण इलाकों से ट्रक गुजरने की सूचना प्रप्त हुई युवाओं द्वारा पीछा करते हुए मुख्य स्थल कवर्धा से 06 की.मी दूर जैतपुरी गांव तक गए वहाँ देखा गया कि अवैध मुरुम खनन किया जा रहा है हमारी टीम जनता कांग्रेस के सदस्यों द्वारा खनन स्थल में पहुँचने पर देखा गया कि रात के अंधेरे में मुरुम खुदाई कर सरकार को लाखों रुपये का चूना भू-माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा है मुख्य स्थल पर एक जे.सी.बी और चार हाइवा ट्रक जिसमे एक ट्रक में 2 नम्बर प्लेट लगा हुआ था और अवैध रूप से मुरुम खनन किया जा रहा था जे.सी.बी ऑपरेटर द्वारा मुख्य भू-माफिया से बात कराया गया जिसमें हमारे सदस्यों को डराया और धमकाया जा रहा था आज हमने ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग किये है मुरुम माफियाओं के ऊपर जिनका संरक्षण है व सभी गाड़ी मालिको के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर सभी गाड़ियों को जप्त करने करने का आश्वासन जिलाधीश महोदय द्वारा दिया गया। जिलाध्यक्ष श्री सुनील केशरवानी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे जी, आफताब राजा, खिलेशकांत दोहरे, शशांक नेताम, तुसार दिवाकर, आकाश, अमन, आदिल, रितिक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment