HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*बैजलपुर आदिवासी वानांचल में बारिश नहीं होने से किसान परेशान*

 *बड़ी खबर*



*बैजलपुर आदिवासी वानांचल में बारिश नहीं होने से किसान परेशान*

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

*बोड़ला विकास खण्ड़ के बैजलपुर आदिवासी वानांचल में बारिश नहीं होने से किसान चिंता में है, और खेतों में बोय व लगाये गये धान को पानी नहीं मिलने से सूख रहा है धान जिससे किसान को चिंता भी सता रहा है,इस साल बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है।*


*बोरवोल साधन से भी पानी पूर्ति नहीं हो पा रहा है और इस क्षेत्र के बहुत से किसान के पास बोरवेल का अभाव,जिससे और किसानों के चिंता बढ़ गया है। खरिया ,मुड़घूसरी,खड़ौदा खुर्द,कामाड़बरी, कांशीपानी,सिंघारी ,बैजलपुर, तरसिंग ,पचराही,बोदा ,लब्दा मंगवाड़ा, तरेगाँव जंगल सहित पूरा क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंता में है ,इस साल फसल अच्छा होगा की नहीं ,बारिश ने भी तो किसानों के उम्मीद पर खरा नहीं उत्तरा है इस साल।वही गर्मी और उमस व बिजली कटौती  से मानव जीवन की परेशानी और बड़ गया है।*


*बोड़ला से जलेश ध्रुवे की खबर*

Post a Comment