शिक्षक शब्द को तार -तार करता एक शिक्षक
शिक्षक छात्राओ को अश्लील फोटो दिखाकर करता था अश्लील हरकत
थाना स0लोहारा पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही
आरोपी शिक्षक को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
दिनांक 18/08/21 को थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी प्रार्थी थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि गांव के प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक शिवप्रसाद देवागन निवासी सिल्हाटी के द्वारा उसी स्कुल मे पढने वाली इसकी इसकी नाबालिग लडकी के साथ स्कुल मे मौका पाकर अपने मोबाइल से अश्लील फोटो विडियो दिखाकर अश्लील हरकत करता है साथ ही अन्य छात्राओ के साथ भी इसी तरह के गंदी हरकत करता है मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाने मे अपराध कमांक 188/21 धारा 354,354क,509ख्, भादवि 8,10,9f, 9m पोस्को एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुय श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के दिशानिर्देश एवमअति0 पुलिस अधीक्ष्ाक मनिषा ठाकुर, एवं अनुविभागीय अधिकारी बी आर मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लोहारा एवं महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्ठी का संयुक्त रूप् से विवेचना टीम तैयार कर मामले का बारिकी से हर तथयो पर विवेचना प्रारंभ किया गया विवेचना टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर आरोपी शिक्षक शिवप्रसाद पिता गंधुराम देवागन उम्र 29 साल निवासी सिल्हाटी के विरूध्द अपराध धारा साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी शिक्षक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।