पत्रकार फ़िरोज खान ने लगवाया टिका सभी से टिका लगाने हेतु किया अपील
August 05, 2021
पत्रकार फ़िरोज खान ने लगवाया टिका सभी से टिका लगाने हेतु किया अपील
कवर्धा
कवर्धा के वरिष्ठ पत्रकार फ़िरोज खान एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य फ़िरोज खान जी ने टिका करण करवाते हुए कहा कि सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि वे स्वयं व अपने परिवारों को टिकाकरण अवश्य कराये।आप लापरवाही न करे वैसे भी अब कभी भी हम तीसरी लहर के करीब पहुच सकते है उस समय हम सबको इस टीके का लाभ मिलेगा हमारी प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी जिससे कोरोना को हराया जा सकता है ।
फ़िरोज खान जी ने सभी से अपील किया कि टिकाकरण कराये और मास्क ,सेनेटाइजर ,उचित दूरी का पालन करे भीड़ भाड़ से बचे अपने परिवार के साथ साथ देश हित मे सहयोग दे।