संतान की लंबी उम्र के लिए माताओ बहनों ने रखा कमर छठ उपवास विधि विधान से हुई पूजा
संतन दीर्घोयू और संतन प्राप्ती के लिए मताओ बहनों ने रखा कमर छठ उपवास विधि विधान से हुई पूजा
सहसपुर लोहारा के अंतर्गत ग्राम गौर माटी और गौरझूमर में संतन की लंबी उम्र व संतन के प्रप्ती के लिए प्रदेश के प्रमुख त्योहारधूमधाम में कमर छठ पूरे धूमधाम से मनाया जाता है । ग्राम वासियों के मंदिर प्रांगण व घर में माताएं एवं बहनों ने निर्जला उपवास करते हुए कमर छठ की पूजा ।इस पूजा को करते समय विशष तौर पर महुआ का फल और महुआ के पत्ते में पूजन सामग्री रखते छः प्रकार के अन्न सहित भैंस के दूध ,दही ,घी से पूजन कार्य क़िया जाता है । इस पर्व में किसान के द्वारा बिना हाल चलाएं उगे हुए अन्य एवं छः प्रकार के हरी सग की सब्जी बनाकर सूर्य अस्ता होने के पूर्व फलहार किया जाता है ।इसे हलछठ या हलषठी भी कहा जाता है । इस व्रत को करने वाली मताए निर्जला रहकर शिव पार्वती की पूजा करती है ।सगरी बनाकर सारी रस्में भी निभाई गई और कमरछठ की कहानी सुनकर शाम को डूबते सूर्य को अध्य देने के बंद अपना व्रत खोलेगी ।