HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा चार घंटे के अन्दर छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफतार


पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा  चार घंटे के अन्दर छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफतार 



प्रार्थिया आज दिनाक 03/08/021 चौकी पोड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी पवन निषाद पिता रामावतार निषाद निवासी पोड़ी द्वारा प्रर्थिया के घर अंदर घुसकर बेईजती करने के नियत से हाथ बाह पकड़कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 183/21 धारा 458,354,323,506, भादवि पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी पवन निषाद को गिरफ्तार करने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को  चार घंटे के अंदर गिरफतार कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानसिंह राजपूत प्रधान आर राजपाल धुर्वे आर रघुनंदन चंद्रवंशी मनोज लहरे अजय यादव का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment