आदिवासी समता मंच के द्वारा सूपखार में बाटा गया सुखा राशन
September 26, 2021
आज दिनांक 26/09/2021
दिन रविवार ग्राम सुकझर में पांच गांव के लोगों को जरूरत मंद परिवार को आदिवासी समता मंच के सहयोग एवं क्रिप्ट़ो के माध्यम से सुखा राशन वितरण किया गया जिला सदस्य मुखीराम मरकाम जिला सदस्य एंवम प्रशातंकुमार यादव पूर्व सरपंच पीपरखुटा कांग्रेश कार्य करता राजेश शुक्ला आदिवासी समता मंच के कार्य करता दयाल सिंह मेरावी एवं साथी सहयोग प्रदान किया गया